बलिया। विधान सभी चुनाव-2017 का मतदान सकुशल संपन्न होने के बाद गुरुवार को शाम साढ़े पांच बजे जैसे ही टीवी चैनलों पर राजनीतिक दलों के एग्जिट पोल आने लगे, वैसे ही लोगों की निगाहें टीवी पर टिक गयी.
भाजपा, सपा व बसपा के बीच एग्जिट पोल को लेकर जमकर बहस भी होती रही. एग्जिट पोल से कोई खुश तो कोई नाखुश नजर आया, जबकि अन्य ने इसे पूरी तरह से बकवास बताया. नगर के एक स्थान पर एग्जिट पोल को लेकर आपस में तकझक भी हो गई. कुछ लोगों ने कहा कि टीवी पर ध्यान लगाना बंद करें. 11 मार्च को ईवीएम में बंद सभी का भाग्य खुल जायेगा. अभी इस पर बहस करना पूरी तरह से बेमानी है.