शीतल दवनी में एक दिवसीय उधमी जागरूकता शिविर सम्पन्न

बलिया (बलिया)। विकास खण्ड दुबहड़ के ग्राम शीतल दवनी में उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा एक दिवसीय उधमी जागरूकता शिविर कार्यक्रम का आयोजन गत दिवस किया गया. इसमें ग्रामीणों खासकर युवक/ युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के बारे में खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग की योजनाओं की जानकारी विस्तार से दी गयी, तथा ग्रामीणों का पलायन रोकने के लिए हर हाथ को काम देने के सरकार के प्रतिबद्धताओं के बारे में प्रकाश डाला गया. जिला ग्रामोद्योग अधिकारी शिवकुमार ने कहा कि गांवो के लोग स्वरोजगार अपनाकर स्वावलंबी होंगे. शिविर का संचालन युवा स्वयं सेवक गणेश कुमार यादव ने किया.
इस अवसर पर अवधेश भारतीय ने भी अपने प्रेरक विचार प्रकट कर युवाओं को जागरुक किया. इस अवसर पर पवन कुमार, रमेश गुप्ता, ज्ञान प्रकाश आदि प्रमुख रुप से उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’