समाजसेवी ने क्षेत्र में कई जगह जलाए अलाव 

दुबहड़(बलिया)। क्षेत्र के सवरूबांध गांव के पूर्व प्रधान बरमेश्वर प्रसाद ने इस भीषण ठंड को देखते हुए पिछले एक सप्ताह से क्षेत्र के जमुआ, पीपरा, उदयपुरा, बंधुचक, सवरुबांध, अखार, नगवां, मोहन छपरा, टेकारी सहित कई गांव के सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की. उन्होंने प्रतिदिन अपने निजी साधन से निर्धारित स्थानों पर अलाव जलाने के बाद लकड़ी पहुंचाने का निरंतर काम कर रहे हैं. वही नगवाँ के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विमल पाठक ने भी ग्राम पंचायत नगवा की विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर लकड़ी का अलाव जलाने का काम मंगलवार के दिन से प्रारंभ कर दिया. उन्होंने लोगों को इस भीषण ठंड से बचने की सलाह देते हुए अलाव के सहारे रहने की सलाह दी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’