अब एफआईआर के लिए जूते घिस रहे

बैरिया (बलिया)। बैरिया थानांतर्गत बैरिया ग्राम पंचायत के रकबा टोला मोहल्ले से दरवाजे पर खड़ी राजू कुमार गुप्ता के बाइक 25 जनवरी की शाम लगभग 7:00 बजे चोरी हो गई है. तब से पीड़ित लगातार थाने व चौकी का चक्कर लगा रहा है. उसकी प्राथमिकी दर्ज अभी तक नहीं की गई.

राजू कुमार गुप्त ने बताया कि वह अपनी बाइक नंबर यूपी 60 वी 6703 अपनी दुकान के सामने खड़ा किया था. शाम को वह कुछ नाश्ता करने के लिए अपने घर के भीतर गया. इसी बीच किसी ने उसकी बाइक उड़ा ली. वापस आकर बाहर दरवाजे पर बाइक न देख वह पहले थाने गया. आपबीती सुनाई. वहां से उसे चौकी भेज दिया गया. 26 जनवरी को चौकी से दो लोग आए और पूछताछ करके गए. हमारी तहरीर भी थाने में जमा है, लेकिन आज तक मुझे प्राथमिकी दर्ज कर उसकी नकल नहीं दी गई.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’