
रसड़ा (बलिया) | कोतवाली क्षेत्र के संदलपुर गांव में शुक्रवार व शनिवार की दरम्यानी रात आधे दर्जन से अधिक बदमाशों ने दम्पति को आतंकित कर नगदी समेत हजारो रुपयो पर हाथ साफ़ किया. जाते समय एक व्यक्ति के पहचान पर पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दिया है. सूचना पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
छोटेलाल पुत्र ठग अपने परिजनों समेत खाना खाकर सोया हुआ था. रात 12 बजे लगभग 8 की संख्या में बदमाश पिछवाड़े से घर में घुस गए. जब वह शोर मचाने का प्रयास किया तो बदमाशों ने तमंचा छोटेलाल पर सटा दिया. बक्सा में रखे नगद 17 हजार रुपये तथा गहने समेत हजारों रुपयों के समान पर हाथ साफ़ किया. जाते जाते धमकी भी दे गए कि अगर शोर मचाए तो जान से हाथ धो दोगे. सामान समेट कर जाते समय छोटेलाल ने एक युवक को पहचान लिया. इसकी सूचना पुलिस को दे दी है, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.