सिकंदरपुर (बलिया)। थाना क्षेत्र के बसारिकपुर दियारा क्षेत्र में गुरुवार की सुबह वध के लिए ले जा रहे आधा दर्जन गाय व बछड़ा सहित एक पिकअप व भारी मात्रा में पगहा पुलिस ने बरामद किया. मौके से पशु तस्कर फरार हो गए. मिली जानकारी के अनुसार दियारा क्षेत्र में वध के लिए गोवंश तस्कर आधा दर्जन गाय व बछड़े बिहार के रास्ते पांडुवा पश्चिम बंगाल भेजने की तैयारी कर रहे थे. मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष अनिल चंद्र तिवारी, चौकी प्रभारी देवेंद्र नाथ दुबे, कांस्टेबल अमित कुमार, लव कुमार चौधरी, अजीत यादव, परमेश्वर पहुंचे तो बसारिकपुर दियारा में अशोक लीलेंड पिकअप खड़ी थी. वहीं 8 गाय और बछड़े लादने के लिए रखे गए थे. पुलिस को आते देख तस्कर फरार हो गए. पुलिस ने पिकप सहित पशुओं को थाने ले आई और पांच नामजद लोगों पर 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया.