अब ब्लैकबोर्ड के बजाय स्मार्ट क्लास में पढ़ेंगे परिषदीय विद्यालय के छात्र

bsa smart school
अब ब्लैकबोर्ड के बजाय स्मार्ट क्लास में पढ़ेंगे परिषदीय विद्यालय के छात्र

बलिया. परिषदीय विद्यालयों के बच्चे अब ब्लैक बोर्ड के बजाय कंप्यूटर से शिक्षा ग्रहण करेंगे. जिले में नौ विद्यालयों में स्मार्ट क्लासेस बनाने को मंजूरी मिल गई है. जल्द ही यह स्मार्ट क्लास बनाए जाएगा. भारत सरकार ने वार्षिक कार्य योजना 2022-23 को मंजूरी दी है. इसके तहत जिले के नौ परिषदीय विद्यालयों को चयनित किया गया था. इन विद्यालयों में स्मार्ट क्लास बनाने के लिए प्रोजेक्टर, कंप्यूटर साउंड एवं टीवी लगाया जाएगा. विद्यालयों में उपकरण लगाने की जिम्मेदारी यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन लिमिटेड को दी गई है.

सीखने के अनुभव को बढ़ाता है स्मार्ट क्लास
बलिया. बीएसए मनीष सिंह ने कहा कि स्मार्ट क्लास में इंटरेक्टिव, व्हाइट बोर्ड, डिजिटल प्रोजेक्टर, मल्टीमीडिया सामग्री और शैक्षिक सॉफ्टवेयर जैसे डिजिटल संसाधनों को शामिल करके छात्रों के सीखने के अनुभव को बढ़ाती है. इस तकनीक का उद्देश्य छात्रों के लिए एक आकर्षक और इंटरेक्टिव शिक्षण वातावरण बनाना है. इसके संचालन से संबंधित उपकरण जल्द ही जिले को उपलब्ध हो जाएंगे. उनकी सुरक्षा के लिए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं.

  • आशीष दुबे की रिपोर्ट
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’