सिकन्दरपुर(बलिया)। थाना क्षेत्र के चकिया गांव निवासी 18 वर्षीय एक युवती छत पर चढ़ते समय पैर फिसल जाने से गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गई. जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. चकिया गांव निवासी रंजन पुत्री वीरेन्द्र यादव दीवार के सहारे छत पर चढ़ रही थी कि अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गई. चीख पुकार की आवाज सुनकर पहुंचे परिवार वाले तत्काल उससे स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में चिकित्सक ने उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.