रेवती (बलिया)। स्थानीय गोपाल जी स्नात्कोत्तर महाविद्यालय के बीएड एवं बीटीसी विभाग द्वारा स्कूल चलो अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गई.
रैली को बीएड विभाग के विभागाध्यक्ष संतोष कुमार यादव द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. “कोई न छूटे अबकी बार, शिक्षा है सबका अधिकार” तथा “घर घर में चिराग जलाएंगे, सब बच्चों को पढ़ाएंगे “आदि नारों के साथ निकली रैली का समापन गोपाल जी मेमोरियल स्कूल में हुआ. इस बीच छात्र -छात्राओं द्वारा हाथ में विभिन्न स्लोगन लिखी तख्तियों सहित सभी शिक्षा जागरूकता से सम्बन्धित स्लोगन का नारे भी लगा रहे थे. रैली में गोपाल जी मेमोरियल स्कूल के प्रधानाचार्य राकेश चौबे, डॉ. श्याम बिहारी शर्मा, संतोष सिंह, राकेश वर्मा, विकास सिंह, मधुलिका यादव, प्रियंका गुप्ता, दीपक मोदनवाल आदि सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.