कौशल विकास जागरूकता रैली निकली

बलिया। उप्र कौशल विकास मिशन के स्थापना दिवस के अवसर पर एक जागरूकता रैली निकाली गई. रैली को मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार एवं जिला समन्वयक मु. नसीमुद्दीन ने झण्डी दिखाकर रवाना किया. राजकीय आईटीआई बलिया के परिसर से निकली रैली शहर के कुंवर सिंह चौराहा, टीडी कालेज चौराहा के रास्ते स्टेडियम होते हुए वापस आईटीआई परिसर में आकर सभा में तब्दील हो गई. सीडीओ ने कहा कि जितना ज्यादा हो सके, इस योजना का प्रचार हो. इससे काफी युवा लाभान्वित हो सकते हैं. वर्तमान समय में रोजगार को बढ़ावा देने व युवाओं के डिजिटल होने की राह में यह योजना काफी कारगर सिद्ध होगी. इसका जितना प्रचार होगा, उतना ही लाभ लेने को लोग प्रेरित होंगे. सभा में जिला समन्वयक ने उप्र सरकार के कौशल विकास मिशन सम्बन्धी दृष्टिकोण एवं उद्देश्य के सम्बन्ध में जानकारी दी. सभा को सम्बोधित करते हुए कौशल विकास मिशन के प्रबन्धक द्वय मृत्युन्जय प्रसाद एवं इंतियाज आलम ने जनपद में संचालित प्रशिक्षण केन्द्रों एवं पाठ्यक्रमों के विषय में प्रतिभागियों को विस्तार से बताया. कार्यक्रम में राजकीय आईटीआई के समस्त स्टाफ, निजी प्रशिक्षण प्रदाताओं के प्रतिनिधि एवं आईटीआई तथा कौशल विकास मिशन के प्रशिक्षण केन्द्रों के प्रशिक्षित /प्रशिक्षणरत प्रशिक्षार्थी शामिल थे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE