रेवती (बलिया)। स्थानीय गोपाल जी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे चतुर्थ सेमेस्टर के छात्रो का पांच दिवसीय स्काउट प्रशिक्षण का कार्य समारोह पूर्वक संपन्न हुआ.
प्रशिक्षण जिला स्काउट गाइड के मेजर दिनेश सिंह व अरविंद सिंह की देखरेख में ट्रेनर अरविंद शर्मा एवं विनय सिंह द्वारा कराया गया. समापन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि टाऊन डिग्री कालेज बलिया के प्राचार्य केके मिश्रा ने कहा कि स्काऊट गाईड न केवल अपने तथा अपने परिवार को बल्कि समाज को उत्तम आहार, विचार एवं व्यवहार के लिए प्रेरणाश्रोत का कार्य करते है. कहा कि स्काऊट गाईड जीवन जीने की कला सिखाते हैं.
इससे पूर्व प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्रबंधक अशोक श्रीवास्तव द्वारा किया गया था. समापन समारोह मे महाविद्यालय की प्राचार्य डा.साधना श्रीवास्तव, डा.श्याम बिहारी शर्मा, संतोष सिंह, अमित कुमार, डा. काशीनाथ सिंह, विकास सिंह सहित महाविद्यालय के समस्त शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे. अंत मे विभागाध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने समस्त उपस्थित लोगो के प्रति अपना आभार प्रकट किया.