


सिकन्दरपुर (बलिया)। मनियर मार्ग पर सीसोटार पुलिया के समीप बाइक पलटने से उस पर सवार तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. थाना क्षेत्र के झोरीडीह निवासी छठ्ठू (25), रामविलास (50) बृजेश राम (38) एक ही बाइक से शेखपुर अपने रिश्तेदारी में जा रहे थे. इसी दौरान सीसोटार पुलिया के पास बाइक असंतुलित होकर पलट गई, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने तीनों को स्थानीय सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद छठ्ठू की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
