बलिया. भोजपुरी गायक एवं सिनेस्टार पवन कुमार सिंह बलिया के परिवार न्यायालय में हाजिर हुए। दरसअल पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने 6 माह पूर्व बलिया के परिवार न्यायालय में भरण पोषण परिवाद दाखिल किया था।
पवन सिंह की पत्नी ज्योति ने पवन सिंह पर गर्भ पात कराने और मानसिक एवम शारीरिक उत्पीड़न का आरोप भी लगाया है। परिवार न्यायालय की तरफ से पवन सिंह को कोर्ट में 5 नवंबर को हाजिर होने का आदेश जारी हुआ था।
लिहाजा जैसे ही गायक पवन सिंह कोर्ट परिसर पहुंचे, उनके चाहने वालों का हुजूम कोर्ट परिसर के बाहर उमर पड़ा। हालांकि इस दौरान कोर्ट परिसर में जमकर हंगामा हुआ।
पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह जब कोर्ट के अंदर जाना चाहा तो पवन सिंह के बाउंसरों ने कोर्ट का दरवाजा अंदर से बंद कर दिया। इस दौरान पत्नी ज्योति सिंह काफी देर तक कोर्ट के बाहरी गेट पर खड़ी रही।गायक पवन सिंह के बाउंसरों द्वारा मीडिया के लोंगो के साथ भी जमकर बदसलूकी की गई।
(बलिया से ओम प्रकाश पाण्डेय की रिपोर्ट)