बलिया लाइव संवाददाता
सिकन्दरपुर (बलिया)। नवानगर ब्लाक अंतर्गत जर्जर सीकियां जजौली मार्ग का बार-बार मांग के बावजूद अब तक निर्माण नहीं कराया गया. इसके चलते आवागमन की कठिनाई झेल रहे मार्ग के गांवों के नागरिकों में विभागीय उपेक्षा के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है. आक्रोशित नागरिकों सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरिशंकर सिंह ने चेतावनी दिया है कि यदि मार्ग का निर्माण शीध्र नहीं कराया गया तो ब्लॉक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा.
डेढ़ दशक पहले बिछाई गई थी गिट्टी, पिच का काम अधूरा छोड़ दिया गया
करीब 2 किलोमीटर लंबी यह सड़क उत्तर तरफ बलिया सोनौली राजमार्ग व दक्षिण ओर सिकंदरपुर नगरा वाराणसी मार्ग को सीधा जोड़ती है. मार्ग के निर्माण के लिए डेढ दशक पूर्व इस पर गिट्टी तो बिछाई गई थी, किंतु पिच का काम अधूरा छोड़ दिया गया. इस दौरान उपेक्षा के कारण बिछाई गई गिट्टियों के उखड़ जाने से जगह जगह उस पर गड्ढे उभर आये हैं. इससे वाहन तो दूर पैदल तक आवागमन कठिनाई पूर्ण हो गया है. सीकिया गांव के बाहर तो सड़क पर काफी मात्रा में कीचड़ इकट्ठा हो जाने से अक्सर उस में वाहन फंस जाते हैं, जिन्हें निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है.