चार गोल दाग सिकरिया बलिया ने दबदबा कायम रखा

गाजीपुर। जय हिन्द फुटबॉल क्लब करीमुद्दीनपुर गाजीपुर के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारम्भ जूनियर हाई स्कूल करीमुद्दीनपुर के मैदान पर एमआरसी फुटबॉल क्लब सिकरिया बलिया बनाम नदांव बिहार के मध्य खेला गया. मैच का उद्घाटन करकट पुर के लोकप्रिय ग्राम प्रधान एवं जय बजरंग आईटीआई लट्ठूडीह के प्रबंधक हिमांशु राय एवं सुरेन्द्र राय ने सर्व प्रथम स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर माल्यार्पण कर किया.

उसके बाद दीप प्रज्वलित व फीता काटकर के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. कार्यक्रम के आयोजकों ने मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान हिमांशु राय एवं सुरेन्द्र राय का माल्यार्पण एवं गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया. हिमांशु राय ने सबसे पहले मैदान के मध्य में जाकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. उसके मैदान के मध्य में रखी हुई गेद को किक मार कर उद्घाटन मैच को प्रारम्भ कराया. उद्घाटन मैच एमआरसी क्लब सिकरिया एवं नदांव बिहार के मध्य खेला गया, जिसमे एमआरसी क्लब सिकरिया बलिया ने  4 गोल से जीत अपने नाम किया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि हिमांशु राय ने कहा की मै आयोजन समिति का आभारी हूं, जिन्होंने मुझे इस कार्यक्रम में आने का मौका दिया. खेल में जितने व हारने वाली दोनो टीम का महत्व होता है. एक टीम अकेले कभी मैच नहीं खेल सकती. इन आयोजनों से हर खिलाड़ी को अपने प्रतिभा के प्रदर्शन करने का मौका मिलता है. खेल को हमेशा खेल की भावना से खेला जाना चाहिए. खेल से आप का शरीर स्वस्थ रहेगा और स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है. मेरी सभी खिलाड़ियों के प्रति हार्दिक शुभकामनाएं है.

अपने सम्बोधन मे हिमांशु राय ने कहा की  मै आयोजन समिति के सदस्यों को ऐसे आयोजन के लिए धन्यवाद देता हूं. हिमांशु राय ने आयोजकों को दस हजार रूपये का आर्थिक सहयोग देते हुए भरोसा जताया कि आप के हर आयोजन में मेरा सहयोग रहेगा. मैच के मुख्य निर्णायक खुर्शीद अहमद सह निर्णायक अनिल कुमार यादव व वीरेन्द्र सिंह अकेला रहे. मैच की कमेन्ट्री जितेन्द्र नाथ राय, अनिल राय,  विश्वजीत व इन्द्रजीत ने की. इस मौके पर श्रीभगवान राय डब्लू, राकेश पाण्डेय, अखिलेश चौरसिया, कृपा शंकर राय, मु. हकीम खान, देवेंद्र नाथ राय, सत्यम राय, डॉ. दिनेश राय, शुभम राय, गांधी, पप्पू राय, डॉ.रामनन्द तिवारी, गोपाल राय, मिन्टू राय, डिम्पल राय, बुचनू राय, शक्ति राय, सुनील राय, इन्द्रजीत राय, संदीप वर्मा, मु शमीम, अंकित गुप्ता, मनोज, रमेश चन्द्र राय पहलवान, ओमप्रकाश राय, मोहम्मद नसीम समेत हजारो की संख्या में उपस्थित रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE