सिकंदरपुर (बलिया)। सिकंदरपुर से पैदल अपने गांव जा रहे थाना क्षेत्र के चकिया (मिश्र चक) निवासी रोडवेज कर्मी राहुल यादव से रविवार को दोपहर में बदमाशों ने रुपये 20,000 छीन लिया. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश बाइक से आराम से भाग निकले. सूचना पाकर पुलिस एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
रोडवेज का कर्मचारी राहुल रुपये 20,000 लेकर बलिया से सिकंदरपुर आया. यहां से पैदल ही पन्दह मार्ग पकड़कर गांव जा रहा था. रास्ते में वह जैसे ही सुनसान स्थान पर स्थित गैस एजेंसी के समीप पहुंचा कि बाइक सवार चार युवकों ने उसे पकड़ लिया. साथ ही मारपीट कर उसके पास पड़े करीब बीस हजार रुपए छीन कर भाग गए. बदमाशों के जाने के बाद राहुल ने मोबाइल से पुलिस को सूचना दिया. सूचना मिलते ही हरकत में आई. पुलिस ने शक के आधार पर एक युवक को हिरासत में ले लिया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अशोक कुमार यादव ने बताया कि घटना के बारे में अब तक किसी तरह का तहरीर नहीं मिला है. बावजूद इसके घटना की पुष्टि का प्रयास किया जा रहा है.