
सिकंदरपुर,बलिया. पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में थाना सिकन्दरपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सिकंदरपुर पुलिस ने क्षेत्र के टाप-10 में अपराधियों में शामिल छोटू यादव नाम के अपराधी को गिरफ्तार किया है और उसके पास से तमंचा-कारतूस बरामद किया है।
पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर मंगलवार को इटही नहर की पुलिया के पास थाना सिकन्दरपुर के टाप-10 अपराधी अभिषेक कुमार यादव उर्फ छोटू यादव निवासी दादर, थाना सिकन्दरपुर, बलिया को शाम चार बजे के करीब गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से एक तमंचा .315 बोर और एक जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामदकिया।
बदमाश छोटू यादव पर गुंडा एक्ट समेत कई मामलों में मुकदमे दर्ज हैं और पुलिस को उसकी तलाश थी।
(सिकंदरपुर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट)