सिकंदरपुर जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

सिकन्दरपुर, बलिया. जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कई मांगों को लेकर उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर प्रशांत नायक को सोमवार को ज्ञापन सौंपा.

पार्टी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा राष्ट्रीयकृत संस्थाओं का निजीकरण किया जा रहा है, इसे रोका जाए. इसके अलावा नई कृषि नीति, नई श्रम नीति, नई शिक्षा नीति एवं सरकारी कर्मचारियों को 50 वर्ष की अवधि में कार्य क्षमता के आधार पर रिटायरमेंट जैसे फैसले वापस लिए जाएं.
जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से विद्यासागर वर्मा, संतोष कुमार मौर्य, अभिषेक कुमार मौर्य, रघुराज सिंह मौर्य, रितेश मौर्य आदि लोग शामिल रहे.


(सिकंदरपुर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE