सिकंदरपुर में किराना गोदाम में लगी आग

सिकन्दरपुर (बलिया)।  क्षेत्र के रामअवध वर्मा की चट्टी के पश्चिम छोर पर किराना की दुकान के गोदाम में  आग लग जाने की वजह से लाखों का रुपये का सामान जल कर राख हो गया. मध्य रात में गोदाम से धुंआ और आग की लपटें निकलते देख यहां रहने वाले लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर शराबे के बीच पर  भीड़ ने आग पर तो किसी तरह काबू पा लिया, लेकिन तब तक हजारों रुपये का अनाज, बेड व दीगर सामान जल कर नष्ट हो गए. बहरहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’