सिकंदरपुर (बलिया) से संतोष शर्मा
सिकंदरपुर सीट पर भाजपा व भासपा अपना जनाधार बताते हुए दावा जता रहे हैं. प्रदेश सरकार के मंत्री मोहम्मद रिजवी मौजूदा विधायक हैं. इस सीट पर भाजपा गठबंधन सपा को सीधी व कड़ी टक्कर देने की स्थिति में है.
सपा मोहम्मद रिजवी को फिर मैदान में उतरी है. वही बसपा ने राज नारायण यादव को उतारा है. क्षत्रिय, यादव व राजभर बहुल इस सीट पर बसपा के परंपरागत वोटों के साथ राज नारायण को सजातीय बंधुओं का भरोसा है. वहीं रिजवी का मानना है कि प्रदेश में हुए विकास कार्यों के कारण सर्व समाज के लोग उनके साथ हैं.
भाजपा से टिकट के लिए प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री राजधारी सिंह, संजय यादव ,सकलदीप राजभर व पूर्व विधायक भगवान पाठक सहित कई दावेदारी ठोके हुए हैं, परंतु अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर सिकंदरपुर विधानसभा से भाजपा लड़ेगी या भासपा. वस्तु स्थिति जो हो यह भविष्य के गर्त में छिपा हुआ है. वैसे सिकंदरपुर में कुल मतदाताओं की संख्या 285689 है. जिसमें पुरुषों की संख्या 157092 महिला वोटरों की संख्या 128596 तथा अन्य एक हैं.