सिकंदरपुर पुलिस ने पकड़े लफंगे, अभिभावकों को दी चेतावनी

विद्यालयों के आसपास मडराने व छात्राओं से छींटाकसी करने का आरोप

सिकंदरपुर(बलिया)। क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में पढ़ रही छात्राओं के अभिभावकों द्वारा विद्यालयों के बाहर छात्राओं पर छींटाकशी करने वाले युवकों के खिलाफ एक शिकायती पत्र स्थानीय चौकी पर दिया गया था. जिसको संज्ञान में लेते हुए चौकी प्रभारी सिकंदरपुर सत्येंद्र राय व एंटी स्क्वायड टीम ने बड़ी कारवाई करते हुए मोटरसाइकिल समेत लगभग एक दर्जन युवकों को धर दबोचा. जिन्हें पुलिस चौकी लाया गया. दुबारा हरकत न करने का विश्वास दिलाने पर चौकी प्रभारी ने पकड़े गए युवकों पर कोई भी कार्रवाई न करते हुए युवकों व अभिभावकों को वार्निंग देते हुए छोड़ दिया. जबकि विभिन्न कमियों के लिए गाड़ी मालिकों से जुर्माना वसूला तथा मुख्य रूप से अभिभावकों को यह चेताया की यह पहली गलती थी. अगर दोबारा इन लोगों को विद्यालयों के आस-पास देखा गया तो इस बार कड़ी कार्यवाही अभिभावकों पर भी की जाएगी. रोमियो स्क्वायड टीम में रणजीत यादव, दुर्गा राय, मनोज यादव, धर्मेंद्र सिंह आदि रहे. चौकी प्रभारी ने बताया कि पूरे कस्बे में लगातार एंटी रोमियो अभियान चलता रहेगा. पकड़े गए दोषियों को बख्शा नहीं जाएग. उन पर धारा लगाकर जेल भेजा जाएगा.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE