सिकंदरपुर (बलिया)। पिछले दिनों क्षेत्र में लगातार हुई कई चोरियों का पर्दाफाश करते हुए सिकंदरपुर पुलिस ने वुधवार को चोरी के माल की बरामदगी के साथ एक चोर को पकड़ कर जेल भेज दिया. 17 अगस्त 2018 को सिकंदरपुर निवासी ओंकार चंद सोनी, 15 सितंबर 2018 को खेजुरी थाना क्षेत्र के विशुनपुरा निवासी उमाशंकर राजभर, 16 नवंबर 2018 को नगरा थाना क्षेत्र के सिसवार निवासी भोला राजभर व 30 अक्टूबर को नगरा मोड़, सिकन्दरपुर में रामसेवक राय के यहां चोरी हुई थी. पुलिस तत्परता के साथ चोरी के इस मामलों को पर्दाफाश करने में जुटी थी. बुधवार की सुबह मुखबिरों की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अनिल चंद्र तिवारी, चौकी प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय, कांस्टेबल लव चौधरी, भानु पांडे, प्रभाकर यादव, मनोज यादव, महिला कॉन्स्टेबल नगीना पटेल व जीउती विश्वास ने भाटी गांव से करन खरवार पुत्र बिलबिल खरवार निवासी वार्ड नंबर 5, पटेल नगर, खरवार बस्ती थाना बिक्रमगंज रोहतास बिहार को 3 किलो चांदी, 200 ग्राम सोना व चोरी में प्रयुक्त मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने इन सभी चोरियों मे अपना हाथ होने की बात को स्वीकार किया.