सिकंदरपुर(बलिया)। सिकंदरपुर मनियर मार्ग जलालीपुर चट्टी पर मुखबीर द्वारा मिली सूचना के आधार पर चौकी इंचार्ज सत्येंद्र राय ने अपने हमराहियों के साथ घेराबंदी कर दो मोटर साईकिल चोरों को धर दबोचा.
गुरुवार की सुबह को चौकी प्रभारी सिकंदरपुर सत्येंद्र राय ने मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर जलालीपुर चट्टी पर चेकिंग शुरू कर दिए. उसी दौरान मोटर साईकिल चोर चोरी की एक मोटरसाइकिल लेकर भाग रहे थे. जिसको चौकी इंचार्ज ने अपने हमराहिओं के साथ दौड़ाकर धर दबोचा तथा थाने ले गए जहां पर दोनों मोटरसाइकिल चोरों पर मुकदमा संख्या 249/18 तथा आईपीसी की धारा 41/411/ 413 लगाकर जिला जेल को भेज दिया.