सिकंदरपुर: सड़क हादसे में एक महिला की मौत, एक गम्भीर रूप से घायल

सिकन्दरपुर, बलिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के नवरतनपुर चट्टी के समीप मंगलवार की सुबह सड़क हादसे में जहां एक महिला समेत दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गया. जीप व टैंकर की भीषण टक्कर की आवाज सुन मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर भेजवाया. जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. इस बीच मौके की नजाकत देख टैंकर चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया.

जानकारी के अनुसार सिकंदरपुर कस्बा के डाकघर निवासी गीता देवी (50 वर्ष) पत्नी सुरेश चंद इलाज के लिए जीप से मऊ जा रही थीं. उसी जीप में डोमनपुरा निवासी अजमल खान (65 वर्ष) भी सवार थे. जीप अभी नवरतनपुर चट्टी पर पहुंची थी कि बेल्थरा रोड की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार टैंकर ने जीप में टक्कर मार दिया. जिसमें गीता देवी व अजमल खां घायल हो गए. टक्कर की आवाज सुन मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. उधर लोगों को आते देख टैंकर चालक गाड़ी लेकर भाग निकला. जबकि स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को सीएचसी पहुंचाया और परिजनों को घटना की सूचना दी.

घटना की जानकारी होते ही मृतका के परिवार में कोहराम मच गया. परिजन रोते बिलखते हॉस्पिटल पहुँचे। जबकि घायल अजमल के परिजन बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर चले गए. वहीं सूचना पर अस्पताल पहुंचे एसएचओ राजेश कुमार यादव व चौकी प्रभारी मुरारी मिश्रा ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

(सिकंदरपुर संवाददाता संतोष शर्मा की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’