सिकंदरपुर: चार अभियुक्त गिरफ्तार, सोने व चांदी के गहने समेत 50 हजार नगदी बरामद

सिकंदरपुर, बलिया. पुलिस अधीक्षक बलिया राज करन नय्यर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चोरी से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी व घटना के शीघ्र अनावरण हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को सिकंदरपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली हैं.

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार उप निरीक्षक वेद प्रकाश शुक्ला व अखिलेश नारायण सिंह अपनी टीम के साथ क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे, इसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस मुठभेड़ में 16 जुलाई 2022 दिन शनिवार को चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया.

 

पुलिस द्वारा अभियुक्तों की ली गई तलाशी में पुलिस ने सोने व चांदी के गहने व तमंचा समेत 50 हजार नगदी बरामद किया है. अभियुक्तों की निशानदेही पर अन्य सुनार अभियुक्तों अमरनाथ वर्मा पुत्र सुदामा वर्मा, जितेन्द्र चौहान पुत्र राजकुमार को भी दबिस देकर पुलिस नें गिरफ्तार कर लिया.

 

इस दौरान पुलिस की पूछताछ में अभियुक्तों ने पूर्व में की गई कई चोरियों व चोरी के गहनों की बिक्री खरीद मे शामिल दो सुनारों का भी खुलासा किया.

 

अभियुक्तों के पास से बरामद गहने के बारे में कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि गहने नरायनपुर में लक्ष्मण सिंह के घर का है, जिसे हम लोग बेचने के लिए नवरतनपुर चट्टी पर जा रहे थे, जहां पर पहले से हम लोगो के पूर्व परिचित सुनार खड़े है, जिनसे पूर्व मे चोरी के बेचे गहने के पैसे जो बाकी थे उसे लेने तथा बचे हुए गहने दिखाकर उन्हें बेचते.

 

उक्त सुनारों से हम लोगों ने चोरी में मिले गहनों को बेचकर पैसा प्राप्त किया और  बचे गहनों को ही बेचने जा रहे थे.

 

गिरफ्तार आरोपियों में अशोक वनवासी पुत्र राजन्म वनवासी निवासी सलेमपुर बगाही, थाना वहरियाबाद, जनपद गाजीपुर, योगेश बनवासी पुत्र रामजन्म निवासी सलेमपुर वगाही, थाना वहरियाबाद, जनपद गाजीपुर, अमरनाथ वर्मा पुत्र सुदामा वर्मा निवासी मनियां गांव थाना गहमर व जितेन्द्र चौहान पुत्र राजकुमार निवासी तितिल उचवाँ, थाना तरवां, जनपद आजमगढ हैं.

 

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे मुख्य रूप से उप निरीक्षक वेदप्रकाश शुक्ल थाना सिकंदरपुर, बलिया, उप निरीक्षक अखिलेश नारायण सिंह थाना सिकन्दरपुर, कांस्टेबल अजय चौधरी थाना सिकन्दरपुर, कां० राजकुमार यादव थाना सिकन्दरपुर, कां. आलोक शुक्ल थाना सिकन्दरपुर, कां. गुरूप्रसाद मौर्य थाना सिकंदरपुर व दिनेश चौधरी थाना सिकन्दरपुर मौजूद रहें.

(सिकंदरपुर संवाददाता संतोष शर्मा की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’