सिकन्दरपुर, बलिया. बिजली विभाग की लापरवाही और उपभोक्ताओं की समस्याओं का जल्द समाधान किए जाने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज नगर अध्यक्ष नियाज अहमद की अगुवाई में विद्युत उपकेन्द्र का घेराव किया. साथ ही बिजली विभाग के जेई योगेश कुमार को जन समस्याओं सें संबधित एक ज्ञापन सौपकर, उनका तत्काल से निदान करने की मांग की. ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने तहसील क्षेत्र के लीलकर गांव में बीते 15 दिनों से जले हुए ट्रांसफार्मर और मनियर मार्ग स्थित मैनापुर में बदहाल विद्युत खम्भों को बदलने मांग की. इसमें विद्युत विभाग के अधिकारियों समेत कर्मचारियों पर उपभोक्ताओं के प्रति उदासीन रहने और उनकी समस्याओं को बार-बार नजरअंदाज किए जाने का आरोप लगाया गया है.
विधुत विभाग को ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से धीरेंद्र आनंद मिश्रा, पंकज राय, फिरोज अंसारी, हृदयानंद पाण्डेय, भरत चौहान, परशुराम खरवार, धर्माचंद राव, मदन यादव और अमरनाथ गिरी शामिल रहे.
(सिकन्दरपुर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट)