


बलिया। सिकन्दरपुर कस्बे में हुए बवाल की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं. जांच अधिकारी अपर जिलाधिकारी मनोज सिंघल को बनाया गया है. जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने यह बताया कि यह अप्रिय घटना अत्यंत ही निंदनीय है. इसमें किस स्तर पर लापरवाही हुई और किन की लापरवाही से विवाद बढ़ा इन सभी पहलुओं को सामने लाने के उद्देश्य से घटना की मजिस्ट्रियल जांच होगी. जांच में जो भी जिम्मेदार अधिकारी दोषी पाए जाएंगे. तो उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
