हस्ताक्षर कर यूपी में शराब बंदी मुहिम का हिस्सा बनीं महिलाएं

बलिया। विनायक सामाजिक महिला सेवा संस्थान बलिया की ओर से प्रबंधक/सचिव संध्या पाण्डेय व संस्था सदस्यों तथा अन्य सैकड़ों महिलाओं ने यूपी में भी शराब बंद करवाने के लिए एक हस्ताक्षर अभियान नारायणी टाकिज, भृगु आश्रम, बलिया से चलाया, जहां हजारों की संख्या में महिलाओं ने यूपी दारू छोड़ो मुहिम का हिस्सा बनकर हस्ताक्षर कर शराब बंदी को समर्थन किया.

उक्त अवसर पर संध्या पाण्डेय ने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शराब पूरी तरह प्रतिबंधित कर महिलाओं के जीवन में नया परिवर्तन व शांति, खुशहाली लाएं. साथ ही यह निर्णय लिया गया कि आठ अप्रैल को बलिया सदर विधायक आनंद स्वरूप शुक्ल के माध्यम से मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा जाएगा. जिलाधिकारी बलिया को भी एक ज्ञापन दिया जायेगा. उच्चतम न्यायालय के आदेश के बावजूद रिहायशी इलाकों में शराब कारोबारी अभी तक शराब का ठेका धड़ल्ले से चला रहे हैं. गोशाला रोड स्थित शराब की दुकान पर विगत दिनों जो तोड़फोड़ की घटना घटी, उसमें महिलाओं को आरोपी बनाया गया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’