अधिसिझुआ दियारे में मिले लवारिस शवों की हुई शिनाख्‍त, दोनों हैं छपरा के कुख्‍यात

दोनों पर हैं बैंक डकैती व हत्या जैसे मामले, गैंगवार में हुई हत्‍या

यूपी के आईटी अधिकारी पर एके 47 से चलाई थी गोली, चालक की हुई थी मौत

छपरा (सारण)। सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन के निकट रेवती थाना क्षेत्र के अधिसिझुआ गांव के दियारे में लालता बाबा के मठिया के निकट गोली मारकर कुएं में डाले गए दोनों शवों की शिनाख्त बिहार के कुख्यात अपराधी लालमोहन व उसके साथी लालू ठाकुर के रूप में हुई है. दोनों का शव लावारिस हालत में बरामद किया गया था. सारण की पुलिस कप्तान अनुसूईया रण सिंह साहू ने उसे व्हाट्सएप ग्रुप पर भी पहचान के लिए डाल दिया था. दोनों अपराधी सारण जिला के गौरा ओपी थाना क्षेत्र के हैं. इसे भी पढ़ें – अधिसिझुआ दियारे में गोली मार कर दो लोगों की हत्या

चर्चा के अनुसार एक नेथुआं गांव निावासी लालू ठाकुर बताया जाता है. तो दूसरा इसी थाना क्षेत्र के लालमोहन सिंह बताया जाता है. इन दोनों के उपर कई बैंक डकैती व हत्या जैसे संगीन मामले दर्ज है. पिछले दिनों यूपी के आईटी अधिकारी के उपर एके 47 से गोली चलाने का मामला भी इन दोनों पर दर्ज हुआ था. जिसमें आईटी अधिकारी के चालक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई थी. इसके अलावा लालमोहन सिंह के उपर पीएनबी के सवा करोड़ लूट का मामला भी दर्ज था. जिसमें न्यायालय से जमानत मिल चुकी थी.

इधर कुछ दिनों से दोनों के अपराधी प्रवृत्ति को देख पुलिस की नींद उड़ गई थी. बताया जाता है कि यह दोनों कुख्यात अपराधी इन दिनों पुन: किसी गंभीर अपराध को अंजाम देने के लिए तुले हुए थे. जिसको लेकर पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए भी लगी हुई थी. बिहार पुलिस की मानें तो यह दोनों अपराधी गैंगवार में मारे गए हैं. यह भी बताया जाता है कि यूपी का रहने वाला एक अपराधी भी इनके गैंग में शामिल था, और इसी के साथ लूट के हिस्सेदारी को लेकर विवाद हुई और इसी अपराधी के साथ गैंगवार में दोनों कुख्यात मारे गए है. रेवती थाने पर जाकर सिवान के दुरौधा थाना क्षेत्र के रौनी गाँव निवासी संजीव रंजन ने एक शव की पहचान थाना मढौरा के नेथुवा गाँव निवासी अपने साले के रूप मे की है.जबकि दूसरे की पहचान करने कोई नहीं पहुचा है. किंतु पुलिस का दावा है कि दोनों कुख्यात अपराधी हैं.⁠⁠⁠⁠

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’