बलिया शहर का बीमार व्यक्ति लापता, अनहोनी की आशंका
बलिया. बलिया शहर के बनकटा मुहल्ला निवासी अजय कुमार गुप्ता के बड़े भाई शिवजी प्रसाद गुप्ता पिछले दो दिनों से लापता है. परिवारवालों के अनुसार 31 मई की शाम को तकरीबन 6 बजे घर से टहलने निकले थे, जो की अभी तक घर वापस लौटे नहीं है. इस संदर्भ में परिवारवालों ने स्थानीय पुलिस चौकी में गुमशुदगी का मामला भी दर्ज करवाया है.
बताते चलें कि शिवजी प्रसाद पिछले कई दिनों से बीमार हैं और कयास लगाया जा रहा है कि बीमारी से हताशा होकर वो घर छोड़कर चले गए है. शिवजी के परिवार वाले इनके साथ किसी अनहोनी की आशंका से परेशान है.