दुबहर (बलिया)। उदयपुरा गांव में क्षेत्र के कल्याण के लिए हो रहे रुद्र महायज्ञ के प्रथम दिन बुधवार को कई गांवों की महिलाएं व पुरुष श्रद्धालुओं ने सिर पर कलश में जल लेकर पूरे गांव का भ्रमण कर हर हर महादेव के नारे लगाये.
अयोध्या से पधारे सन्त नृत्य गोपाल दास के नेतृत्व में हो रहा यह यज्ञ 15 से 25 मार्च तक चलेगा, जिसमे यज्ञ आहुति के साथ प्रतिदिन कथा प्रवचन सन्ध्या के समय आयोजित होगा. इस मौके पर विनोद सिंह, चन्द्रशेखर चौबे, अमरजीत सिंह, शमीम अन्सारी, मॉल सिंह बिट्टू, अवध किशोर सिंह, अंगद वर्मा, रमा शंकर गुप्ता, डब्लू, लगन, शक्ति सिंह सहित सैकड़ों नागरिक उपस्थित थे.