सैनिक स्कूल छत्तीसगढ़ के प्रवेश परीक्षा में शुभम हासिल किया चौथा स्थान

रसड़ा(बलिया)। कहते हैं कि प्रतिभा परिस्थितियों की दास नहीं होती है. कठिन परिश्रम व लगन हो तो कोई भी मुकाम आसानी से हासिल किया जा सकता है. क्षेत्र के खिरौली गांव निवासी शुभम यादव पुत्र अभय नारायण यादव ने छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर सैनिक स्कूल में आयोजित प्रवेश परीक्षा में चौथा स्थान प्राप्त कर दिखाया. शुभम ने प्रवेश परीक्षा में चौथा स्थान प्राप्त कर क्षेत्र ही नहीं जनपद समेत प्रदेश का नाम रौशन किया है. उसके इस सफलता पर पिता अभय नारायण यादव, माता सीमा तथा दादा गोपीचन्द यादव सहित ग्रामीणों में प्रसन्नता की लहर है. शुभम रसड़ा स्थित एक शिक्षण संस्थान से तैयारी कर रहा था. शुभम ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता, पिता के साथ गुरुजनों को दिया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’