बांसडीह (बलिया)। नगर निकाय चुनाव के नामांकन के बाद हुए अध्यक्ष व सभासद के प्रत्याशियों के पर्चे की जांच बुधवार को की गई. जाँच के दौरान सहतवार वार्ड नम्बर सात के सभासद प्रत्याशी रमेश के पर्चे की स्कूटनी में जाति प्रमाण पत्र नही होने पर पर्चा निरस्त हुआ.
बांसडीह नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए 16 व सभासद पद के लिए 96 नामांकन दाखिल हुए है.
सहतवार नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए 13 व सभासद पद के लिए 66 नामांकन दाखिल किये गए है.
रेवती नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए 7 व सभासद पद के लिए 63 नामांकन दाखिल किये गए.
मनियर नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए 14नामांकन और सभासद पद के लिये 85 नामांकन दाखिल हुए है.