

दुबहड़(बलिया)। क्षेत्र के नगवा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में 13 अप्रैल दिन शनिवार को महानवमी पर्व के अवसर पर ग्रामीणों द्वारा श्रीराम जन्म महोत्सव विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाया जायेगा. सुबह 9 बजे से भगवान राम, सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुध्न एवं हनुमान की मनोहारी झांकी के साथ पूरे क्षेत्र में भव्य शोभा यात्रा निकाली जायेगी. इसके उपरांत महाभिषेक, पूजन व महा आरती के बाद भगवान राम के जन्म पर विस्तार पूर्वक चर्चा की जायेगी. इस अवसर पर सायं 3 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा. इसकी जानकारी पं. जयगणेश चौबे ने देते हुए क्षेत्र के लोगों से कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है.
