श्रीराम चौधऱी ने राजग सरकार को किसान विरोधी बताया

सिकंदरपुर (बलिया)। मध्यप्रदेश के मंदसौर में पुलिस की गोली से किसानों की मौत के खिलाफ भाकपा (माले) कार्यकर्ताओं ने बस स्टेशन चौराहे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन किया. कार्यकर्ता जुलूस के रूप में मुख्यमंत्री का प्रतीक पुतला लेकर चौराहे पर पहुंचे, जहां सरकार और मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी के बाद उनका पुतला अग्नि के हवाले कर दिया.  इसे भी पढ़ें – मंदसौर में पुलिस फायरिंग में 6 किसानों की मौत के बाद आंदोलन हुआ उग्र

पार्टी की राज्य कमेटी के सदस्य श्रीराम चौधरी ने कहा कि केंद्र की राजग सरकार किसान विरोधी है, सरकार हर कहीं जनता के आंदोलन को गोली के बल पर कुचलने पर आमादा है. उसी का फल मध्यप्रदेश का गोलीकांड है, जहां कर्ज माफी व फसलों का वाजिब दाम मांगने वाली भींड़ पर पुलिस ने गोली चलाकर 6 किसानों की हत्या कर दी. इस मौके पर लाल साहब, जितेंद्र पासवान, रमाशंकर राम, भागवत बिंद, सुमरिया देवी, जय प्रकाश शर्मा आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – मध्य प्रदेश की घटना की निन्दा, कार्य प्रणाली पर सवाल 
This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’