
श्रीपतिपुर में सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा आज देश की तस्वीर बदल रही है, क्योंकि देश का खजाना सुरक्षित हाथों में है
बैरिया (बलिया). श्रीपतिपुर में सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा आज भारत की तस्वीर बदल रही है, क्योंकि देश का खजाना सुरक्षित हाथों में है. इसीलिए विकास चारों तरफ दिख रहा है.
शनिवार को श्रीपतिपुर ग्राम पंचायत के पंचायत भवन पर विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने उक्त बातें कही.
इस मौके पर मुरली छपरा ब्लॉक द्वारा आयोजित चौपाल में सांसद ने कहा देश का चहुंमुखी विकास इसलिए हो रहा है. क्योंकि देश का खजाना सुरक्षित हाथों में है.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
आज गांव की तस्वीर बदल रही है. देश का विकास उत्तरोत्तर हो रहा है. आज देश का चहुंमुखी विकास इसीलिए हो रहा है कि देश, प्रदेश व जिले का खजाना सुरक्षित हाथों में है. विकास का यह कार्य कोई अपने आप के घर से नहीं करता है. यह सब धन आपका है.
सब सुरक्षित हाथों में है. इसके पहले बेईमानों द्वारा देश का खजाना लूट लिया जाता था. इसलिए देश की तरक्की बाधित थी. आज विकास हो रहा है. गरीबों के मन में एक भरोसा पैदा हुआ है कि प्रधानमंत्री जो कहते हैं, वह करते हैं और वह दिखता है.
उन्होंने कहा कि आज 90 करोड लोगों को मुफ्त में राशन दिया जा रहा है. जो पूरे विश्व की इकलौता योजना भारत में संचालित हो रहा है. पूरा विश्व भी इस पर दंग है. आज 33 प्रतिशत महिलाओं का भागीदारी देखने को मिल रही है. हमारी सरकार ने महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षित कर रखा है.
जो भी देश की योजना लागू होगी उसमें महिलाओं को 33% भागीदारी सुनिश्चित होगी. गांवों को विकास से जोड़ा जा रहा है. गांव को जोड़ने वाले रास्ते, प्रकाश की व्यवस्था, पढ़ने के लिए सुसज्जित विद्यालय, मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री आवास, स्वास्थ्य की व्यवस्था, किसानों का सम्मान ऐसी तीन दर्जन से अधिक जानो उपयोगी महत्वाकांक्षी योजनाएं केंद्र व प्रदेश सरकार ने चला रखी है.
विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य है की जो लोग अब तक अपने से संबंधित योजनाओं से लाभान्वित नहीं थे, वह लोग अपने पंचायत भवन पर, ब्लॉक पर अपना पंजीकरण कर ले. जागरूक रहे और योजनाओं का लाभ उठाएं. इस मौके पर सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के लिए 175 लोगों का पंजीकरण किया गया.
इस मौके पर आयुष्मान कार्ड, मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री आवास प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड आदि लगभग 58 लोगों में वितरित किया गया.
चौपाल में ही अपना अपना डिस लगाकर बैठे कृषि, शिक्षा, चिकित्सा, ब्लॉक, आंगनवाड़ी आदि के अधिकारियों कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी दी. इसी मौके पर तीन गर्भवती माताओं की गोद भराई तथा पांच नवजात शिशुओं का अन्नप्राशन भी हुआ.
प्रधान प्रियंका सिंह द्वारा बनाए गए 25 लाख रुपए की लागत से 10 सड़कों का लोकार्पण भी सांसद ने किया. प्रधान प्रतिनिधि पीयूष सिंह ने समस्त आगंतुकों का स्वागत करते हुए संसद से अपने गांव में ओपन जिम की मांग की. जिसको तुरंत सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने घोषित किया कि एक पखवाड़ा के अंदर श्रीपतपुर में ओपन जिम बन जाएगा.
इस अवसर पर भाजपा नेता विजय बहादुर सिंह, सामू उपाध्याय, पीयूष सिंह, मदन सिंह, तारकेश्वर गोंड, किसुन बिन्द संजय भास्कर योगेश चौबे, आदि उपस्थित रहे. 25 लाख की लागत से बनी 10 सड़कों का हुआ लोकार्पण.
-
बैरिया से वीरेंद्र नाथ मिश्र की रिपोर्ट
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/