श्रीनाथ बाबा का ऐतिहासिक रोट पूजा 26 अगस्त को, विधायक ने पूजा व्यवस्था का लिया जायजा

रसड़ा(बलिया)। श्रीनाथ बाबा जन्म स्थली गांव स्थित श्रीनाथ बाबा मठ पर 26 अगस्त को आयोजित ऐतिहासिक रोट पूजन एवं लाठी पूजन की तैयारियों का विधायक उमाशंकर सिंह ने जायजा लिया. विधायक ने मंदिर के साथ साथ श्रद्धालुओं का परिक्रमा स्थल एवं प्रसाद के रख रखाव का भी निरीक्षण किया. उन्होंने 15 दिन से बन रहे प्रसाद में पकवान निकाल कर हाथ भी बटाया. निरीक्षण के दौरान परिक्रमा स्थल पर बालू गिराकर तत्काल ठीक करने को कहा. उन्होंने कहा की पूजा में पिछली कमियों को दूर किया जायेगा. अतिथियों को बैठने की अलग से व्यवस्था की जायेगी. श्रीनाथ भक्तों के लिये मेडिकल कैम्प तथा ठण्डा एवं पेयजल की भी व्यवस्था की जायेगी. कहा कि आयोजकों का जो भी निर्देश होगा उसे पूरा करने का प्रयास करूंगा. कहा कि श्रीनाथ बाबा का पूजा सामाजिक सौहार्द एवं आपसी एकता का प्रतिक है. सभी जात एवं धर्म के पाँच लाख से अधिक श्रीनाथ श्रद्धालु लाठियों संग शौर्य प्रदर्शन कर अपने इष्ट देव को प्रसन्न करेंगे. उन्होंने श्रीनाथ भक्तों से पूजा में आपसी सौहार्द बनाये रखने की अपील किया. इस मौके पर महंथ अवध बिहारी, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सतीश सिंह, अवधेश सिंह, निर्भय सिंह, सत्य नारायण सिंह, रामजी सिंह, भूपेन्द्र सिंह, सुनील सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’