श्रीकांत शर्मा ने महिला आशा ज्योति हेल्पलाइन ’181’ का किया शुभारम्भ

बलिया। प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कलेक्ट्रेट में महिला आशा ज्योति लाईन 181 का शुभारम्भ हरी झंडी दिखाकर किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं एवं बालिकाओं को पूरी सुरक्षा देने के साथ-साथ उनके सामाजिक और आर्थिक सशक्तीकरण के लिए कृत संकल्प है. कोई भी समाज बिना महिलाओं के योगदान के विकास नहीं कर सकता. इसके दृष्टिगत सत्ता में आते ही प्रदेश सरकार द्वारा एण्टी रोमिया स्क्वायड जैसे कई प्रभावी कदम उठाये गये हैं.

बता दें कि ‘181’ महिला हेल्पलाइन पर फोन करने वाली पीड़िता को काॅल रिसीव होते ही तत्काल आवश्यक परामर्श उपलब्ध कराया जाता है. काॅल करने वाली पीड़ित महिला के सबसे नजदीक उपलब्ध जीपीएस युक्त रेस्क्यू वैन के माध्यम से ‘181’ हेल्पलाइन की टीम घटना स्थल पर पहुंचकर सहायता प्रदान करती है. इस वैन में एक प्रशिक्षित महिला परामर्शदाता के साथ-साथ एक महिला पुलिस आरक्षी भी तैनात रहती है, जो पीड़ित महिलाओं को विषम परिस्थितियों से बचाने व परामर्श देने का कार्य भी करती है. राज्य सरकार द्वारा लखनऊ में स्थित केन्द्रीकृत काॅल सेण्टर के माध्यम से महिला हेल्पलाइन ‘181’ का संचालन किया जा रहा है. यह एक टोल-फ्री नम्बर है, जिस पर 24 घण्टे काॅल की सुविधा उपलब्ध रहेगी. उन्होंने कहा कि कोई भी पीड़ित महिला अथवा बालिका इससे सहायता प्राप्त कर सकती है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’