सिकंदरपुर (बलिया)। श्री बजरंग पीजी कॉलेज दादर आश्रम के सत्र 2017-18 छात्रसंघ के चुनाव की तिथियां घोषित कर दी गई है. चुनाव उत्तर प्रदेश शासन व जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के परिनियमावली के अनुसार होगा. यह जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर शिव बहादुर सिंह ने दिया है. चुनाव अधिकारी समरेंद्र विक्रम सिंह के अनुसार 3 अक्टूबर को चुनाव की अधिसूचना जारी हो जाएगा. जबकि 6 अक्टूबर को नामांकन, 7 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच, 8 अक्टूबर को नाम वापसी एवं 15 अक्टूबर को मतदान, मतगणना व शपथ ग्रहण का कार्यक्रम रखा गया है.