सब्ज बाग दिखा खोदा, अब सड़क पर चलना दूभर

पन्दह (बलिया)। सिकन्दरपुर कस्बे में बस स्टेशन चौराहे से कैलाश हलवाई की दुकान तक सड़क के निर्माण हेतु विगत एक माह से खोद कर छोड़ दिए जाने के कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ज्ञात हो की  सड़क के निर्माण  एवं चौड़ीकरण हेतु खोदा गया था, लेकिन विभागीय लापरवाही से सड़क का निर्माण अब तक नहीं शुरू हो सका है. जिससे गांव  देहात से  बाजार करने आने वाले लोगों को भी इन सड़कों पर चलना दूभर हो गया है. वही कस्बे के व्यापारियों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ रही  है. लोकतन्त्र सेनानी शम्भुनाथ मिश्रा,  इमरान खान, सुनमुन भाई, जेडी अंसारी आदि ने सड़क को तत्काल दुरुस्त करवाए जाने की मांग की है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’