सुखपुरा (बलिया)। शहीद स्मारक के समीप मतदाता जागरूकता अभियान रथयात्रा से मंगलवार को यहां के मतदाताओं को संबोधित करते हुए अभियान के नोडल अधिकारी व बीएसए डॉ. राकेश सिंह ने कहा कि यह कस्बा क्रांतिकारियों की धरती है. यहां से शत प्रतिशत मतदान कर आप पूरे प्रदेश को एक नयी राह दिखा सकते हैं.
कहा कि 30 जनवरी को आयोजित मानव श्रृंखला को कामयाब बनाने की जिम्मेदारी भी आपकी है. मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य को मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया है यह श्रृंखला. बलिया से सिकंदरपुर तक होगी आपका गांव भी इससे जुड़ा है. आपका दायित्व है आप इसे कामयाब बनाए. इसके पूर्व रथ पर आरूढ़ लोकगायकों यथा कमल माझी, राजनारायण यादव, बृजमोहन अनारी ने लोक गायन कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया. इस मौके पर उमेश सिंह, संतोष गुप्त, आशुतोष तोमर, जय सिंह, जितेन्द्र सिंह, रूस्तम अली, संतोष चौबे, रमाशंकर यादव आदि मौजूद रहे. संचालन एसडीआई सुभाष गुप्त ने किया.