![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
गाजीपुर। भांवरकोल ब्लाक अंतर्गत रेड रोजेज स्कूल वसेनिया खरडीहा का वार्षिकोत्सव बहुत ही धूम धाम से सम्पन्न किया गया. कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर कोटवा नरायनपुर के प्रधानाचार्य के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलित एवं फीता काट कर किया गया.
सांस्कृतिक कार्यक्रम में सरस्वती वन्दना, स्वागत गीत के पश्चात होली गीत, नृत्य संगीत की शानदार प्रस्तुति कर छात्र छात्राओं ने समां बांध दिया. बेटी बचाओ बेटी पढाओ, स्वच्छता अभियान एवं स्वच्छ मतदान की अपील के साथ शराब बन्दी पर आधारित कार्यक्रम की प्रस्तुति भी सराहनीय रही. उपस्थित दर्शकों ने तालियों की गडगडाहट से बच्चों के कार्यक्रम की सराहना की. सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के द्वारा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किया गया.
अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए बच्चों को अपना आशीर्वाद एवं विद्यालय परिवार के लिए शुभकामनाएं व्यक्त की. उपस्थित सभी गणमान्य ब्यक्तियों का स्वागत प्रधानाचार्य रेड रोजेज स्कूल झारखण्डेय राय के द्वारा किया गया. कार्यक्रम के अन्त में सभी आगन्तुकों के प्रति आभार स्कूल के प्रबन्धक मुक्ति नाथ राय ने व्यक्त किया. कार्यक्रम में बृजेश पाठक प्रधानाचार्र इंटर कालेज गोंडउर, मनोज राय, रामरेखा प्रधान, किसान नेता विनोद राय, अभिषेक पाण्डेय, विवेक पाण्डेय समेत हजारो की संख्या में छात्र छात्राएं, अभिभावक एवं विद्यालय परिवार के लोग शामिल रहे.