मतदान के दिन बंद रहेंगी दुकानें

बलिया। नगर निकाय चुनाव के दिन सभी नगरपालिका व नगर पंचायतों में दुकानें बंद रहेंगी. जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने यह आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि दूसरे चरण का चुनाव 26 नवंबर को होना है. यह दिन बंदी दिवस के रूप में मनाया जाएगा. सभी दुकानें या वाणिज्यिक अधिष्ठान बंद रहेंगे.

कर्मचारियों ने डाले वोट

नगर निकाय चुनाव में मण्डी समिति में बने मतदान सुविधा केंद्र पर कर्मचारियों ने डाक मतपत्र द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसमें कुल 60 कर्मचारियों ने विभिन्न नगर पंचायतों में सदस्य व अध्यक्ष पद के लिए वोट डाले. कर्मचारियों के वोट देने के लिए नगरपालिका व नगर पंचायतवार स्टॉल लगाये गये थे.  जिला विकास अधिकारी ​​शशिमौली मिश्रा ने बताया कि नगपालिका बलिया में अध्यक्ष पद के लिए 28 व सदस्य के लिए 29 वोट पड़े. रसड़ा में अध्यक्ष के लिए 6 व सदस्य के लिए 5, नगर पंचायत बेल्थरारोड में अध्यक्ष के लिए दो मत पड़े. नगर पंचायत बैरिया में अध्यक्ष व सदस्य के लिए 7-7, सिकंदरपुर में 10-10, मनियर में एक-एक, सहतवार में तीन-तीन व रेवती में तीन-तीन मत पड़े.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’