

गोरखपुर। मण्डल के देवरिया कोतवाली के बांस देवरिया मे एक मुर्गे की दुकान में बुधवार की रात आग लग गई, जिसमे 40 से अधिक मुर्गे जल कर राख हो गये. पुलिस घटना के कारणो की जांच कर रही है.
आपको बता दें कि, बांस देवरिया निवासी परवेज आलम चौराहे पर मुर्गे की दुकान चलाते हैं, उनके बगल मे ही किशोरी का सैलून है. बुधवार की देर रात अचानक आग लग गई. जानकारी होने पर मौके पर पहुंची मुकामी पुलिस ने आग पर काबू पाया, इस घटना में दुकान में बेचने के लिए रखे 40 से अधिक मुर्गे, कुर्सी, मेज, टीवी व कुछ रुपये जल कर राख हो गए.

किशोरी के सैलून का भी सारा सामान जल कर राख हो गया है. मुर्गा व्यवसायी परवेज आलम ने अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दिया है. देवरिया कोतवाली प्रभारी विजय सिंह गौर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.