

सिकन्दरपुर (बलिया )। महा शिवरात्रि के पावन पर्व पर बुधवार की देर शाम भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नगर के दो स्थानों से शिव बारात निकाली गई. जिनमें सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया. नगर के चतुर्भुज नाथ व किला के पोखरा स्थित अद्भुत नाथ मंदिर अलग-अलग निकली बारात ने परंपरागत मार्गों पर भ्रमण करते हुये रात 9 बजे मुख्य बाजार स्थित जल्पा चौक पहुंचे. वहां कुछ देर रुकने के बाद पुनः प्रस्थान कर अपने पूर्व स्थान पर पहुंच कर जुलूस समाप्त हुआ. भ्रमण के दौरान जुलूस में शामिल युवा अबीर गुलाल उड़ाते लोगों के मस्तक पर चंदन का लेप करते चल रहे थे. बारात में प्रमुख रूप से ओमकार चंद सोनी, मुन्ना बरनवाल, डॉ उमेशचंद प्रसाद, दद्दन पांडेय, अरविंद मोहन, राकेश सिंह, लालबचन शर्मा अमलेश आदि शामिल थे. शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए उपजिलाधिकारी राजेश कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी विजय प्रताप यादव, थानाध्यक्ष अनिल चंद तिवारी, चौकी प्रभारी देवेंद्र नाथ दुबे पुलिस बल के साथ शुरू से अंत तक बारात के साथ लगे रहे.
