रामकथा के छठे दिन धूम धाम से निकली शिव बारात        

रेवती (बलिया)। नगर के जोगी बाबा स्थल उत्तर टोला में आयोजित राम कथा के छठवे दिन शनिवार को सैकड़ों नगर वासियों ने गाजे बाजे, हाथी, घोड़ा व मनमोहक झाकियों के साथ शिव बरात निकाला. जो उत्तर टोला, दुर्गा स्थान, बुढवा शिव मन्दिर, डाकघर, दक्षिण टोला, बस स्टैंड बाजार होते हुए पुनः जोगी बाबा रामकथा स्थल पर संपन्न हुई.

जुलूस में शामिल भूत-प्रेत व भगवान शंकर की मनमोहक बच्चों की झांकी के बीच सैकड़ों स्त्री-पुरुष के हर हर बम बम, हर-हर महादेव आदि के अनवरत उद्घोष पूरे कस्बे के माहौल को भक्तिमय बना दिया. इस जुलूस में मुख्य रूप से त्रिवेणी तिवारी, अशोक चौधरी, सुरेंद्र उपाध्याय, नागा उपाध्याय, रमेश उपाध्याय, राजा चौधरी, विजय बहादुर उपाध्याय, टीएन उपाध्याय, जनार्दन चौधरी, राजीव पांडेय आदि शामिल थे. उक्त स्थल पर बीते 8 जनवरी से रामकथा चल रहा है तथा 16 जनवरी को समापन व 17 जनवरी को भंडारे का आयोजन होगा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’