

सिकंदरपुर(बलिया)। शासन द्वारा जबकि स्वच्छता पर विशेष जोर दिया जा रहा है, इसके लिए लगातार अभियान भी चलाया जा रहा है. वहीं क्षेत्र के नई बस्ती चट्टी के समीप नागरिकों को स्वच्छ जल उपलब्ध कराने के लिए लगे इंडिया मार्का हैंड पाइप न केवल काफी समय से खराब पड़ा हुआ है, बल्कि वहां फैली गंदगी शासनिक अभियान को मुंह चिढ़ा रही है. हैंड पाइप और उसके आसपास की जमीन कूड़ा स्थल बन गई है. जहां चट्टी के लोग खुलेआम कूड़ा फेंक गंदगी को बढ़ाने में सहायक बन रहे हैं.
