पीसीएस (जे) में कामयाबी का श्रेय दादा-दादी को-शिखा

सिकन्दरपुर (बलिया)। कल्याणी (कोथ) गांव निवासी शिखा यादव  पुत्री महंथ यादव ने पीसीएस (जे) परीक्षा में सफलता अर्जित कर जिले का मान बढ़ाया है.

पीसीएस (जे) में बलिया का परचम शिखा यादव ने लहराया
पीसीएस (जे) में बलिया का परचम शिखा यादव ने लहराया

इसे भी पढ़ें – बधाई हो, बलिया के भी अच्छे दिन आने वाले हैं

शिखा ने परीक्षा में 62 वां रैंक प्राप्त किया है. अपनी सफलता का श्रेय शिखा ने अपने पिता महंथ यादव व माता कलावती देवी को दिया है. शिखा ने बलिया लाइव से खास बातचीत में इस मौके पर विशेष तौर पर अपने दादा विक्रमा चौधरी और स्वर्गीय दादी तेतरी देवी को बड़ी ही शिद्दत के साथ याद किया और कहा – मेरी यह कामयाबी उन्हीं को समर्पित है.

इसे भी पढ़ें – बच्चे के किडनैपर को पुलिस ने धर दबोचा

शिखा वर्ष 2007 में हाई स्कूल व 2009 में इंटर की परीक्षा कॉर्मेल इंटर कॉलेज से उत्तीर्ण किया. उसने डॉ.राममनोहर लोहिया नेशनल ला कॉलेज, लखनऊ से एलएलबी किया. शिखा की बड़ी बहनें डॉक्टर व इंजीनियर हैं.

इसे भी पढ़ें – साल के अंत तक बलिया स्टेशन पर दो स्वचालित सीढ़ियां


This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’

One Reply to “पीसीएस (जे) में कामयाबी का श्रेय दादा-दादी को-शिखा”

  1. Thank you very much Shikha yadav well done. Iam very proud of you. Because i born Gajipakar. But i live in Australia 40 years. I think to much change there. I know your grandfather. Rajkumar yadav Australia

Comments are closed.