बलिया। जनपद में कार्यरत शिक्षा प्रेरकों का एक प्रतिनिधिमंडल विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री नारद राय से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने बकाया 27 माह के मानदेय के भुगतान के लिए गुहार लगाई. उन्होंने मुख्यमंत्री को भी पत्र भेजकर अपनी समस्याओं के प्रति ध्यान आकृष्ट किया.
इसे भी पढ़ें – साक्षरता परीक्षा का बहिष्कार कर सकते हैं शिक्षा प्रेरक
ज्ञापन लेने के बाद कैबिनेट मंत्री ने साक्षरता निदेशक अवध नरेश शर्मा से दूरभाष पर वार्ता की और शीघ्र मानदेय भुगतान करने का निर्देश दिया. वार्ता के बाद उन्होंने बताया इसी माह में बकाया मानदेय का भुगतान हो जाएगा. प्रेरकों के प्रतिनिधिमंडल में प्रेरक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अजीत कुमार पाठक, वैभव प्रकाश, शिव शंकर प्रसाद, विमल कुमार, अख्तर अली आदि शामिल रहे.
इसे भी पढ़ें – शिक्षा प्रेरकों के लिए सरकार के पास धन नहीं
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री से आकस्मिक अवकाश, अर्जित अवकाश तथा महिला प्रेरकों के लिए प्रसूति अवकाश भी स्वीकृत करने की मांग की गई है. जनपद में जिला समन्वयक तथा ब्लॉक समन्वयकों का अभी करीब तीन साल का मानदेय बकाया है. इस प्रकार से सरकार के प्रति शिक्षा प्रेरकों में रोष बढ़ता जा रहा है. मंत्री महोदय से अनुरोध किया कि अपने स्तर से बातचीत करते हुए मानदेय भुगतान कराने की दिशा में पहल करें.
इसे भी पढ़ें – क्यूएमसी के गठन से बेसिक शिक्षा में आई क्रांति