शेमुषी विद्यापीठ में कराटे चैंपियनों का हुआ सम्मान

रेवती (बलिया)। सोमवार को शेमुषी विद्यापीठ प्रबन्धन द्वारा कराटे प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया. मालूम हो कि इंडियन कराटे फेडरेशन के तत्वावधान रविवार को बापू भवन बलिया में जोनल स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था. इस प्रतियोगिता में जौनपुर, वाराणसी व बलिया के 8 विद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया था. इस प्रतियोगिता में शेमुषी विद्यापीठ के 22 प्रतिभागियों ने कराटे टीचर अमिताभ यादव के नेतृत्व में भाग लिया था.

प्रतियोगिता में शेमुषी विद्यापीठ की टीम ने तीन स्वर्ण, दो रजत तथा छह कांस्य सहित कुल 9 पदकों पर कब्जा जमाया. विद्यालय के कक्षा 4 के रोहित, कक्षा 5 के गौरव मिश्रा तथा कक्षा 8 के आदित्य विक्रम सिंह ने प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता. कक्षा 4 के आदित्य सिंह तथा रौशन ओझा ने रजत पदक जीता. कक्षा 4 के शिवम तिवारी, रौनक केशरी, रमन सिंह, अमित पासवान तथा कक्षा छह के अभिषेक यादव एवं अमित यादव ने कांस्य पदक पर कब्जा किया.

कराटे टीचर सहित सभी पदकधारियों को विद्यालय प्रबन्धन द्वारा सम्मानित किया गया. इस अवसर पर डायरेक्टर अभिषेक तिवारी, प्रधानाचार्य मनीष सिंह, शारदा साधुका, मनीष चौबे, प्रमोद यादव, गुड्डू अहमद, संजय चौरसिया, राजेश पाण्डेय, पीएन चौबे आदि रहे. वाइस चेयरमैन अभिज्ञान तिवारी ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’